कांके। बहनों द्वारा अपने भाइयों की लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना तथा प्रकृति की सुरक्षा की उपासना के रूप में मनाया जाने वाला दो दिवसीय करमा पूजा कांके में बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।
गांव के अखाड़ों में करम डार गाड़कर पाहन द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई गई। इस दौरान पारंपरिक गीत, नृत्य और रीति-रिवाजों का पालन करते हुए महिलाएं व बच्चियां उपवास रख पूजा-अर्चना करती रहीं।

कर्मा पूजा से जुड़ी कई पौराणिक और पारंपरिक कथाएं भी ग्रामवासियों के बीच सुनाई गईं। खासकर यह पूजा बहनों द्वारा भाइयों की लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की मंगलकामना के लिए की जाती है। साथ ही प्रकृति की रक्षा और सामाजिक न्याय का संकल्प भी लिया गया।
समापन समारोह में कई अखाड़ों में लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। वहीं, पार्टी के महासचिव प्रमोद प्रसाद गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। दोनों अतिथियों ने करमा पूजा की परंपरा को समाज और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए इसे पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाने की अपील की।




