गोड्डा सूर्या हंसदा एनकाउंटर मामले में परिजनों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

गोड्डा। भाजपा समेत अन्य दलों के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सूर्या हंसदा की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत को परिजनों ने फर्जी करार देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। सूर्या हंसदा की पत्नी सुशीला मुर्मू और मां नीलमुनी मुर्मू ने झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दाखिल कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई योजनाबद्ध और फर्जी एनकाउंटर थी। उन्होंने कहा कि सूर्या हंसदा को साजिश के तहत मारा गया है। अब मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में होने जा रही है, जिससे यह तय होगा कि इस एनकाउंटर की सच्चाई क्या है।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama