तुपुदाना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,थानेदार बने ग्राहक, अफीम तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार”

रांची के तुपुदाना इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो किलो अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि थानेदार ने खुद ग्राहक बनकर आरोपी से संपर्क साधा और सौदा तय किया। मौके पर पहुंचते ही पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama