डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो की तबीयत अचानक बिगड़ी, डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह

डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो की तबीयत अचानक खराब हो गई। स्वास्थ्य में अस्वस्थता महसूस होने पर डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की। चिकित्सकों ने फिलहाल उन्हें अगले 5 दिनों तक पूर्ण आराम करने की सख्त सलाह दी है।
विधायक महतो के समर्थक और शुभचिंतक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama