जंगली हाथियों का आतंक: झामुमो नेता की पत्नी को कुचल कर मारा

खूंटी, 8 दिसंबर (हि.स.)।

झारखंड के खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का खूनी खेल लगातार जारी है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। नवीनतम घटना में, रविवार देर रात लगभग 2:00 बजे जंगली हाथियों के एक झुंड ने रनिया थाना क्षेत्र के डिगरी डाहू टोली गांव में एक 60 वर्षीय महिला को कुचल कर मार डाला।

झामुमो नेता की पत्नी थी मृतका

मृतका की पहचान मरियम कोंगाड़ी के रूप में हुई है, जो झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष और पड़हा राजा पुजार कोनगड़ी की पत्नी थीं। इस दुखद घटना की सूचना तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।

पहले भी हो चुकी हैं मौतें

यह क्षेत्र पिछले कुछ समय से हाथियों के हमले का शिकार रहा है। यह उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही गजराजों ने बोगतेल गांव में कृष्णा सिंह नामक व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था।

जंगली हाथियों के निरंतर हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं और वन विभाग से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग कर रहे हैं।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama