खूंटी, 08 दिसंबर (हि.स.) । मुरहू थाना क्षेत्र के ईट्ठे गांव निवासी सिनू पूर्ति की हत्या के सनसनीखेज मामले में खूंटी पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पकड़े गए आरोपितों में मृतक के चाचा मंगरा मुंडा उर्फ दशाय मुंडा (55), किनु पूर्ति उर्फ डाढ़ा (20) और सोम मुंडा उर्फ महादेव मुंडा (19) शामिल हैं। सभी इट्ठे मुंडा टोली, थाना मुरहू के रहने वाले हैं।
एसपी मनीष टोप्पो ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपितों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए धारदार हथियार कुदाल को बरामद कर लिया। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
तीन वर्ष पुरानी रंजिश में दिया गया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार दिसंबर 2022 में मृतक सिनू पूर्ति और उसके भाई सागर पूर्ति ने जमीन विवाद में अपने चाचा मंगरा मुंडा के बेटे कानू मुंडा की हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया था। तब पुलिस ने दोनों भाइयों सहित अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
जमानत पर बाहर आने के बाद सिनू पूर्ति की गतिविधियों पर नजर रखते हुए मंगरा मुंडा ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर प्रतिशोध की योजना बनाई और मौका मिलते ही सिनू की उसी शैली में हत्या कर दी। आरोपितों ने उसका सिर धड़ से अलग कर गांव के पास जमीन में दफन कर दिया।
पैर की उंगली दिखने से खुला राज
सिनू की बहन मांगी कुमारी की ओर से दर्ज गुमशुदगी की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी। इसी क्रम में पुलिस को इट्ठे के सड़गीगढ़ा क्षेत्र में दफनाए गए शव की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जमीन खोदकर सिर और धड़ के अवशेष अलग-अलग स्थानों से बरामद किए। स्वजनों ने पहचान की पुष्टि की।
छापामार टीम ने सुलझाई गुत्थी
खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में गठित टीम में पुलिस निरीक्षक किशुन दास, मुरहू थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा, एसआई अरविंद कुमार, एसआई जितेंद्र राम, एसआई कंचन कुमार कुशवाहा तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।




