गुजरात का पहला आदिवासी बालिका बैग पाइपर बैंड लॉन्च: अंबाजी में संगीत से बेटियाँ बनेंगी आत्मनिर्भर

अंबाजी, 09 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के अंबाजी में अब आदिवासी बालिकाएँ संगीत के माध्यम से आत्मनिर्भरता की नई राह पर चल पड़ी हैं। श्री शक्ति सेवा केंद्र, अंबाजी ने अनूठी पहल करते हुए राज्य का पहला आदिवासी बालिका बैग पाइपर बैंड तैयार किया है, जिसका शुभारंभ हाल ही में किया गया।

​इस बैंड का निर्माण ‘भीख नहीं बल्कि पढ़ने जाएं’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। श्री शक्ति सेवा केंद्र पिछले पाँच वर्षों से शिक्षा और महिला सशक्तीकरण का संदेश फैलाने का कार्य कर रहा है, जिसके तहत गब्बर क्षेत्र में भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा गया है।

​150 बालिकाओं को गोद लेकर दिया विशेष प्रशिक्षण

​संस्था ने लगभग 150 आदिवासी बालिकाओं को दत्तक (गोद) लेकर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिलाया, जिससे गुजरात का यह पहला पूर्ण बालिका बैग पाइपर बैंड अस्तित्व में आया। 15 वर्षों की लगातार मेहनत और प्रेरणा से तैयार किए गए इस बैंड का शुभारंभ राज्य के वन मंत्री प्रवीणभाई माली और विधायक अनिकेत ठाकोर के हाथों हुआ।

​इस बालिका बैंड के लोकार्पण को शिक्षा और नारी सशक्तीकरण का एक मजबूत संदेश माना जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले संस्था के कुमार बैग पाइपर बैंड ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में भी प्रभावी प्रस्तुति दी थी।

​भिक्षावृत्ति से संगीत मंच तक का सफर

​श्री शक्ति सेवा केंद्र, अंबाजी की संस्थापक उषाबेन अग्रवाल ने बताया कि इस बैंड में शामिल सभी बालिकाएँ पहले गब्बर क्षेत्र में भिक्षावृत्ति करती थीं। संस्था के प्रयासों से इन्हें शिक्षा से जोड़ा गया, जिससे इनके जीवन में एक बड़ा परिवर्तन आया। उषाबेन अग्रवाल के मार्गदर्शन में तैयार हुए इस बैंड का मुख्य उद्देश्य आदिवासी बालिकाओं को सशक्त करना, उनका आत्मविश्वास बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को बड़े मंच तक पहुँचाना है।

​प्रतियोगिताओं में हासिल की सफलता

​यह बैंड अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। बैंड की बालिकाओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि उत्तर गुजरात ज़ोन की सात जिलों की 11 टीमों के बीच हुई प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए चैंपियन बनी हैं।

​इस बैंड में कुल 50 बालिकाएँ शामिल हैं, जो इसे पूरे राज्य में अपनी तरह का पहला बालिका बैग पाइपर बैंड बनाता है। ये बालिकाएँ ब्यूगल बैग, पाइपर, सैक्सोफोन और ड्रम सेट जैसे वाद्ययंत्रों पर अपनी प्रतिभा निखार रही हैं।

​भविष्य में पुलिस और सेना बैंड में शामिल होने की संभावना

​संस्था का लक्ष्य है कि भविष्य में ये बालिकाएँ न केवल सेना और पुलिस के बैंड में शामिल हो सकें, बल्कि निजी संस्थाओं के कार्यक्रमों में प्रस्तुति देकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकें। श्री शक्ति सेवा केंद्र, अंबाजी अपने इस कार्य से पूरे अंबाजी क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama