रांची, 08 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए मंगलवार को दुमका में एक बड़ी छापेमारी की। एसीबी की टीम ने निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे के करीबी माने जाने वाले व्यवसायी श्रवण जालान के रिश्तेदार नवीन पटवारी के आवास पर दबिश दी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नवीन पटवारी और उनके तीन भाई इसी मकान में रहते हैं। यह छापेमारी वित्तीय अनियमितताओं और घोटाले से संबंधित सबूतों की तलाश में की गई। कार्रवाई के दौरान इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई, और मौके पर मौजूद अधिकारी मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते रहे।
श्रवण जालान के ठिकानों पर पहले हुई थी छापेमारी
एसीबी की यह कार्रवाई सोमवार को रांची में व्यवसायी श्रवण जालान के घर और कार्यालय पर हुई छापेमारी के ठीक बाद हुई है। रांची की छापेमारी में एजेंसी को जमीन के दस्तावेज, कई मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण मिले थे, जिनकी तकनीकी जांच अभी जारी है।
सूत्रों का दावा है कि निलंबित आईएएस विनय चौबे ने अपनी कथित अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा श्रवण जालान के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर निवेश किया था। नवीन पटवारी और श्रवण जालान के रिश्तेदार होने के कारण यह छापेमारी इसी कड़ी में की गई है।
चौबे की पत्नी से भी हुई पूछताछ
इससे पहले, एसीबी ने रविवार को शराब घोटाले के संबंध में विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके साथ ही, चौबे के एक अन्य करीबी व्यवसायी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में बिहार के लखीसराय में भी छापेमारी की गई थी।
चूंकि छापेमारी के दौरान श्रवण जालान अपने आवास पर मौजूद नहीं थे, इसलिए माना जा रहा है कि एसीबी जल्द ही उन्हें पूछताछ
के लिए समन जारी कर सकती है।




