छेका टूटने से आहत युवती ने ज़हर खाकर की खुदकुशी

खूंटी, 9 दिसंबर (हि.स.)। प्रेम प्रसंग में उलझे एक विवाहित युवक की बेरुख़ी ने एक युवती की जान ले ली। छेका (सगाई) टूटने से आहत प्रेमिका ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

​मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कर्रा थाना क्षेत्र के वन गनालोया निवासी अमित महतो से जुड़ी है। अमित का विवाह लगभग पाँच वर्ष पूर्व गुटजोरा निवासी देवचंद राम महतो की बेटी से हुआ था और उनके दो बच्चे भी हैं। इसी बीच, अमित का तोरपा थाना क्षेत्र के बारकुली निवासी सुरेश साहू की बेटी निशा कुमारी उर्फ़ निशु से प्रेम संबंध बन गया।

​परिजनों के अनुसार, निशा की शादी के लिए पाँच दिसंबर को छेका (सगाई) होने वाला था। इसी बीच, अमित ने किसी तरह यह छेका तुड़वा दिया। छेका टूटने से सदमे और गुस्से में आई युवती ने ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

​युवती की हालत बिगड़ने पर अमित उसे रेफ़रल अस्पताल, तोरपा लेकर पहुंचा। इसी दौरान, अमित की पहली पत्नी के पिता और भाई अस्पताल पहुँचे और अमित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

​इधर, युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफ़रल अस्पताल से खूंटी सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

​पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama