मुरहू (खूंटी), 11 दिसंबर। क्रिसमस और नववर्ष पर पर्यटन स्थलों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए गुरुवार को पंचघाघ जलप्रपात परिसर में पर्यटन विभाग के डीएलटी एस श्रेयांक की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा, मुखिया प्रतिनिधि सुशील सोय, हुंडरू फॉल के पर्यटक मित्र बालेश्वर बेदिया व राजकिशोर प्रसाद, जिला पर्यटन विभाग के शुभम राम और आमंत्रित सदस्य अजय शर्मा मौजूद रहे।
दशम, हुंडरु, जोन्हा, हिरनी और सीता फॉल सहित विभिन्न स्थलों के पर्यटक मित्र भी शामिल हुए।
पुलिस सहायता केंद्र बनेगा पंचघाघ में
बैठक में पंचघाघ परिसर में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी केरकेट्टा ने बताया कि यहां पुलिस पदाधिकारी, बल और चौकीदार तैनात रहेंगे। संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने की अपील की गई। परिसर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क नंबरों की सूची भी लगाने का फैसला हुआ।
उन्होंने निर्देश दिया कि शाम 4:30 बजे चेतावनी सायरन बजाया जाए और अंधेरा होने से पहले परिसर पूरी तरह खाली करा दिया जाए। साथ ही पर्यटक मित्रों और ग्रामीणों से सैलानियों के प्रति मधुर व्यवहार रखने की अपील की गई।
पर्यटक मित्रों ने रखे नौ बिंदुओं पर सुझाव
हुंडरू फॉल के बालेश्वर बेदिया, राजकिशोर प्रसाद और अन्य प्रतिनिधियों ने पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व व्यवस्था मजबूत करने को लेकर नौ सुझाव दिए—
‘अतिथि देवो भव’ की तर्ज पर पर्यटकों का स्वागत
भीड़ वाले दिनों में पुलिस के साथ बेहतर समन्वय
डेंजर स्पॉट पर चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा उपायों को मजबूत करना
शराब की बिक्री व सेवन पर रोक
तेज आवाज में डीजे बजाने पर नियंत्रण
प्लास्टिक व थर्मोकोल के उपयोग पर प्रतिबंध
साफ-सफाई और पार्किंग व्यवस्था में सुधार
पंचघाघ में अंदर और बाहर की पार्किंग का एक समान रेट तय करने की मांग
विभिन्न जलप्रपातों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित
बैठक में दशम फॉल, हुंडरु, जोन्हा, हिरनी, सीता फॉल सहित कई पर्यटन स्थलों के पर्यटक मित्र और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें योगेश्वर अहिर, बच्चन नाग, सुशील कुमार टुटी, दुर्गा भेंगरा, संजय ढ़ोडराय, सुलेमान ढ़ोडराय, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र महतो, नंदराम पूर्ती, सोहन बेक, जीतू महतो, दिलीप सिंह, सुषाना कुमारी, सलोमी बोदरा, सुचिता ढ़ोडराय आदि शामिल थे।



