महिला कॉलेज चाईबासा: राजनीति विज्ञान विभाग में स्नातक की छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित

पश्चिमी सिंहभूम, 11 दिसंबर (हि.स.)। चाईबासा स्थित महिला कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में गुरुवार को स्नातक सेमेस्टर वन (सत्र 2025–29) में नवप्रवेशी छात्राओं के लिए एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ और मार्गदर्शन

​कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्या रूपकला माधुरी खालखो ने विभाग के अन्य शिक्षकों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

  • अनुशासन का महत्व: स्वागत समारोह में विभागाध्यक्ष डॉ. रूबी कुमारी ने नई छात्राओं को अनुशासित जीवन के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि कॉलेज जीवन सीखने और आगे बढ़ने का एक महत्वपूर्ण समय होता है।
  • प्रेरणादायक संदेश: विभाग की प्रोफेसर सोनामाई सुंडी ने छात्राओं को बड़े सपने देखने, अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखने और प्रतिदिन नई चीजें सीखने के लिए प्रेरित किया।

आयोजन और स्वागत

​समारोह में वरिष्ठ छात्राओं ने नवप्रवेशी छात्राओं का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

  • मंच संचालन: कार्यक्रम का संचालन प्रियंका कुमारी और सुनीता सिंकु ने किया।

​यह समारोह नई छात्राओं को कॉलेज और विभाग के माहौल से परिचित कराने तथा उन्हें आगे के शैक्षिक सफर के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama