रांची, 11 दिसंबर (हि.स.)। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को सदन के पटल पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) की महत्वपूर्ण रिपोर्टें रखीं।
पेश की गई रिपोर्टें
वित्त मंत्री ने निम्नलिखित विषयों से संबंधित कैग की लेखा परीक्षा रिपोर्ट (Audit Reports) सदन में प्रस्तुत की:
- झारखंड में लघु खनिजों का प्रबंधन: यह रिपोर्ट राज्य में छोटे खनिजों (Minor Minerals) के खनन, नियंत्रण और राजस्व से जुड़े प्रबंधन पर केंद्रित है।
- भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का वित्त लेखा परीक्षा (Finance Audit): यह रिपोर्ट राज्य के वित्तीय लेखा-जोखा और वित्तीय प्रबंधन की विस्तृत जांच से संबंधित है।
- विनियोग लेखा (Appropriation Accounts) से संबंधित लेखा परीक्षा रिपोर्ट 2024-25: यह रिपोर्ट बताती है कि सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को आवंटित राशि को नियमानुसार और प्राधिकृत उद्देश्यों के लिए खर्च किया है या नहीं।
इन रिपोर्टों के सदन में रखे जाने के बाद अब इन पर विधानसभा की संबंधित समितियों द्वारा विचार किया जाएगा।



