आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में सेमीकंडक्टर रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ

धनबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में गुरुवार को “एडवांस्ड सेमीकंडक्टर डिवाइस, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और वीएलएसआई फॉर प्रोफिशिएंट एम्बेडेड सिस्टम डिजाइन” विषय पर आयोजित रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ i2h बिल्डिंग में हुआ।

उद्घाटन और प्रतिभागी

​उद्घाटन सत्र में प्रो. केका ओझा (डीन, कंटिन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम), प्रो. प्रदीप कुमार साधु (प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग), और प्रो. कौशिक मजूमदार (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग एवं कोर्स कोऑर्डिनेटर) मौजूद रहे।

  • ​इस रिफ्रेशर कोर्स में पहले दिन करीब 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
  • ​यह कोर्स 11 से 22 दिसंबर तक चलेगा और इसमें देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागी शामिल हैं।

कोर्स में दी जाने वाली ट्रेनिंग

​यह 12 दिवसीय कोर्स प्रतिभागियों को निम्नलिखित उन्नत विषयों पर ट्रेनिंग देगा:

  • एडवांस्ड वाइड-बैंडगैप सेमीकंडक्टर मैटेरियल
  • ग्रुप III–V कंपाउंड सेमीकंडक्टर बेस्ड हेटेरोजंक्शन ट्रांजिस्टर
  • ​आधुनिक वीएलएसआई सर्किट डिजाइन
  • ​टीसीएडी आधारित मॉडलिंग और सीएमओएस, एमओएसएफईटी तथा एचईएफटी जैसे सेमीकंडक्टर डिवाइस के फैब्रिकेशन प्रोसेस .
  • ​डिजिटल आईसी डिजाइन, एम्बेडेड सबसिस्टम डेवलपमेंट और रियल-टाइम एम्बेडेड सिस्टम के व्यावहारिक पहलू।

महत्व और मान्यता

  • उद्देश्य: वक्ताओं ने भारत में सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च की बढ़ती जरूरत, इंडस्ट्री-एकेडेमिया सहयोग और कुशल मानव संसाधन तैयार करने में इस तरह के कार्यक्रमों की भूमिका पर जोर दिया।
  • प्रारूप: कोर्स में एक्सपर्ट लेक्चर, हैंड्स-ऑन सेशंस और इंटरैक्टिव गतिविधियां शामिल होंगी, जिसमें प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों और शोध संगठनों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
  • मान्यता: कोर्स में पंजीकरण निःशुल्क है और इसे यूजीसी के कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत मान्यता प्राप्त है।
  • प्रमाण पत्र: सभी सत्रों में उपस्थित रहने और मूल्यांकन परीक्षा पास करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए सीमित संख्या में कैंपस आवास की व्यवस्था भी की जा सकती है।

​यह कार्यक्रम भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama