जेएसएलपीएस ऋण वितरण कार्यक्रम: सखी मंडल की दीदियों को नवाचार और उद्यम विकास से गरीबी से बाहर निकलने का आह्वान

पलामू, 11 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) की ओर से गुरुवार को डालटनगंज के टाउन हॉल में उद्यमिता विकास उन्मुखीकरण ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एसडीओ ने किया नवाचार का आह्वान

​कार्यक्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) आईएएस सुलोचना मीणा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। उन्होंने एनडीसी नीरज कुमार और डीपीएम अनिता केरकेट्टा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  • एसडीओ का संदेश: सुलोचना मीणा ने सखी मंडल की दीदियों से कुछ नवाचार (Innovation) करने का प्रयास करने और उद्यम विकास के माध्यम से गरीबी से बाहर निकलने का प्रयास करने को कहा।
  • पहचान बनाना: उन्होंने कहा कि दीदी अपनी पहचान खुद बनाएं, जिससे जिले की उस विशेष उद्यम में पहचान बन सके। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को सरकार की ओर से समुचित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
  • प्रशासन का बैकबोन: एसडीओ ने जेएसएलपीएस की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत सचिव के होने के बावजूद, जेएसएलपीएस सरकार और प्रशासन का बैकबोन बना हुआ है।

उद्यमिता विकास की प्रगति

​जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिता केरकेट्टा ने बताया कि जेएसएलपीएस के जरिए ग्रामीण महिलाओं को छोटे-छोटे उद्यमों से जोड़ा जा रहा है और बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

  • उद्यमों की संख्या: इस वित्तीय वर्ष में 14,000 से ज्यादा उद्यम शुरू किए गए हैं।
  • शामिल उद्यम: इन उद्यमों में किराना दुकान, चाय-समोसा, चूड़ी-बाला निर्माण, खाद सामग्री, नमकीन, चूड़ा, सरसों तेल, आटा पैकिंग, पनीर, दूध, दही जैसे छोटे-छोटे उद्यम शामिल हैं।

​एसडीओ ने छह दीदियों—दुर्गवती देवी, सुलेखा कुमारी, मंजू देवी, सुप्रिया देवी, रानी बेगम और रीना देवी—को व्यक्तिगत ऋण का सांकेतिक चेक प्रदान किया।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama