पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में यातायात (ट्रैफिक) व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ तथा व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। छहमुहान और रेडमा चौक के बाद अब बैरिया चौक पर एक नए और सुव्यवस्थित यातायात चेक पोस्ट का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया।
पलामू के जोनल पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर इस चेक पोस्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेदिनीनगर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी शशिरंजन, सार्जेंट मेजर सुरेश राम, यातायात प्रभारी सत्येंद्र दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
🛠️ जीर्ण-शीर्ण चेक पोस्ट का जीर्णोद्धार
गौरतलब है कि बैरिया चौक पर पहले से ही एक यातायात चेक पोस्ट मौजूद था, लेकिन उसकी स्थिति काफी जीर्ण-शीर्ण थी। इस कारण ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को हर मौसम में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था। पुलिसकर्मियों की सुविधा और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से इस चेक पोस्ट का जीर्णोद्धार और नवीनीकरण किया गया है।
👮 सुविधा बढ़ने से मनोबल होगा ऊंचा
उद्घाटन के मौके पर आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि सुविधा युक्त चेक पोस्ट होने से यातायात व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मियों को हर मौसम में कार्य करने में आसानी होगी और उनका मन भी ड्यूटी में लगेगा। उन्होंने जोर दिया कि पुलिस का काम काफी भागदौड़ भरा होता है, ऐसे में बेहतर सुविधाएं मिलने से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक प्रभावी ढंग से अपना कार्य कर सकेंगे। उन्होंने सभी यातायात पुलिसकर्मियों को नियम-कानून के अनुसार ही कार्य करने की सलाह दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने भी यातायात प्रभारी और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



