प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जानलेवा कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़े 1000 करोड़ रुपये के व्यापक अवैध कारोबार की जाँच के तहत झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात राज्यों में लगभग 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना स्थित शैली ट्रेडर्स में भी सुबह से ही ईडी की कार्रवाई जारी है।
🏙️ इन शहरों में चल रही है कार्रवाई
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें लखनऊ, बनारस, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची समेत कई शहरों में एक साथ तलाशी अभियान चला रही हैं। इस जाँच के दायरे में कफ सिरप के अवैध व्यापार से जुड़े कई बड़े कारोबारी और चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल भी शामिल हैं।
🔗 रांची का शैली ट्रेडर्स संदेह के घेरे में
झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित शैली ट्रेडर्स के संचालक भोला प्रसाद के प्रतिष्ठान और उनके फ्लैट में ईडी की टीम गहन तलाशी कर रही है। भोला प्रसाद का नाम बनारस पुलिस में दर्ज एक प्राथमिकी में बतौर आरोपित शामिल है। वह कथित रूप से अवैध कफ सिरप मामले के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के रिश्तेदार बताए जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक, शैली ट्रेडर्स का यह प्रतिष्ठान भोला प्रसाद ने भिलाई केमिकल के संचालक जगन्नाथ साहू से किराए पर लिया था। हालांकि, कुछ दिन पहले जब बनारस पुलिस ने यहाँ छापेमारी की थी, तब कफ सिरप की बरामदगी किसी अन्य स्थान से हुई थी।
⚖️ रिश्वत और FIR का मामला
तुपुदाना ओपी में इस मामले को लेकर एक दिन पहले औषधि नियंत्रक शैल अंबष्ट के बयान पर भोला प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज हुई है। दूसरी ओर, भोला प्रसाद ने भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए औषधि विभाग के अधिकारियों पर 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है।
ईडी की यह बड़ी कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चल रही व्यापक जाँच का हिस्सा है।



