झारखंड में 15 दिसंबर से शुरू होगी धान की खरीद, किसानों को मिलेंगे ₹2,450 प्रति क्विंटल

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत राज्य में धान अधिप्राप्ति (Paddy Procurement) कार्य 15 दिसंबर 2025 (सोमवार) से शुरू करने की घोषणा की है। राज्यभर में किसानों से धान खरीद के लिए कुल 783 अधिप्राप्ति केंद्र बनाए गए हैं।

​राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष किसानों को धान बिक्री पर बोनस सहित प्रति क्विंटल 2,450 रुपये का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।

​🤝 जनप्रतिनिधियों से अपील

​मंत्री इरफान अंसारी ने राज्य के सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बनाए गए चयनित धान अधिप्राप्ति केंद्रों (लैम्पस, पैक्स) आदि पर पहुँचकर धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ करें।

​डॉ. अंसारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व है कि वे किसानों का मनोबल बढ़ाएं। उन्होंने किसानों को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि सरकार उनके प्रति गंभीर है। उन्होंने आगे कहा कि जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से किसानों को यह भरोसा मिलेगा कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।

​मंत्री इरफान अंसारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों को मजबूत बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी सोच के तहत लगातार साहसिक निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार तभी संभव है, जब जनप्रतिनिधि इसमें शामिल होकर किसानों को प्रोत्साहित करें।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama