पश्चिमी सिंहभूम महिला कॉलेज के भूगोल विभाग में शुक्रवार को बीए प्रथम वर्ष (First Year) की नई छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर्स डे कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया।
वरिष्ठ सेमेस्टर की छात्राओं ने इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। उन्होंने नई छात्राओं के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया। प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर श्रुति कुमारी को वर्ष 2025 की ‘मिस फ्रेशर्स’ चुना गया।
नई छात्राओं को प्रेरणा
कार्यक्रम में भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापक मनीषा बिरुवा और नम्रता खलखो सहित राजनीतिक विज्ञान विभाग, बीएड विभाग और इंटर विभाग के कई प्राध्यापक उपस्थित थे।
सभी प्राध्यापकों ने नई छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासन, कड़ी मेहनत, चरित्र निर्माण और आत्मविश्वास के साथ अपने शैक्षणिक जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सेमेस्टर-2 (सत्र 2024-28) और सेमेस्टर-3 की छात्राओं का विशेष योगदान रहा।



