पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड में मझिगांवा की पंचायत समिति सदस्य प्रभा देवी शुक्रवार को निर्विरोध प्रखंड प्रमुख पद के लिए चुनी गईं। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ सुलोचना मीणा और प्रशिक्षु आईएएस हिमांशु लाल की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।
🗳️ पाँच माह बाद हुआ चुनाव
उल्लेखनीय है कि चैनपुर में करीब पाँच माह पहले प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद से ही पंचायत समिति सदस्यों (पंसस) के प्रमुख पद पर चुनाव कराने की तैयारी चल रही थी।
शुक्रवार सुबह 10 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। कुल 31 पंचायत समिति सदस्यों में से 30 सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया। प्रमुख पद के लिए केवल प्रभा देवी ने ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया, जिसे जाँच के बाद सही पाया गया। इसके बाद उन्हें विधिवत रूप से निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। निर्वाचन के उपरांत उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया और पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जीत के बाद उनके समर्थकों ने फूल-माला और गुलाल लगाकर खुशी व्यक्त की।
🌟 योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता
नव-निर्वाचित प्रखंड प्रमुख प्रभा देवी ने इस अवसर पर कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों से आपसी समन्वय स्थापित कर प्रखंड में विकास को गति प्रदान करना भी उनके मुख्य कार्यों में शामिल रहेगा।
इस मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रदीप कुमार दास, उप प्रमुख सुनील सिंह, पंसस मुरारी सिंह, नीतू सिंह, सुमन कुमारी, चंचला कुमारी, शुकुल रवि सहित 24 सदस्य और कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।



