रामगढ़: नर्स ने फंदे से लटककर की खुदकुशी, हत्या की आशंका जता रहे परिजन

रामगढ़ शहर के साहू कॉलोनी स्थित राम लौलीन साव के मकान में किराए पर रह रही एक नर्स लवली कुमारी ने शुक्रवार को फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने सीढ़ी में फंदे से लटके नर्स के शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी।

​🏨 बरेलिया नर्सिंग होम में थी कार्यरत

​जानकारी के अनुसार, लवली कुमारी (23) ओरमांझी थाना क्षेत्र के पिपरबंडा निवासी थीं। वह शहर के चट्टी बाजार स्थित बरेलिया नर्सिंग होम में नर्स के रूप में कार्यरत थी और फरवरी माह से यहाँ रह रही थी।

​लवली के साथ रह रही अन्य नर्सों ने बताया कि गुरुवार की रात वे सभी नर्सिंग होम से वापस आकर खाना खाकर सोने चली गईं। शुक्रवार सुबह उन्होंने देखा कि सीढ़ी में बंधे एक फंदे से लवली का शव लटका हुआ है।

​📱 पुलिस ने जब्त किया मोबाइल, जाँच जारी

​अपनी बेटी की मौत की सूचना पाकर रामगढ़ पहुँचे लवली के पिता राजन मुंडा ने यह आशंका जताई है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।

​इधर, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने गहन जाँच के लिए मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया है, ताकि खुदकुशी या हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama