रांची में ₹50 लाख के गहने की छिनतई का खुलासा, पुलिस ने कुख्यात ‘कोढ़ा गैंग’ से सभी गहने किए बरामद

रांची जिले के सदर थाना क्षेत्र में हुई लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के गहने की छिनतई की वारदात को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने खुलासा किया है कि इस छिनतई को कुख्यात ‘कोढ़ा गैंग’ ने अंजाम दिया था। पुलिस ने छापेमारी कर छीने गए सभी गहने बरामद कर लिए हैं, हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी अभी भी फरार हैं।

​💰 बरामद किए गए गहनों का विवरण

​रांची पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बरामद किए गए सामान का विस्तृत ब्योरा दिया। कुल बरामद गहनों का वजन लगभग 425 ग्राम सोना और 450 ग्राम चांदी है, जिनकी कीमत 55 से 60 लाख रुपये बताई जा रही है।

सोने के आभूषण (लगभग 425 ग्राम):

  • ​2 पीस बिस्कुट (लगभग 200 ग्राम)
  • ​7 पीस सिक्के (लगभग 50 ग्राम)
  • ​15 पीस अंगूठी (लगभग 40 ग्राम)
  • ​16 जोड़ी बालियां (लगभग 30 ग्राम)
  • ​9 चेन (लगभग 60 ग्राम)
  • ​2 हार (लगभग 20 ग्राम)
  • ​1 गिन्नी समेत अन्य चीजें (लगभग 25 ग्राम)

चांदी के आभूषण (लगभग 450 ग्राम):

  • ​9 जोड़ी पायल (लगभग 350 ग्राम)
  • ​1 चेन और लॉकेट (लगभग 25 ग्राम)
  • ​3 सिक्के (लगभग 25 ग्राम)
  • ​1 जोड़ी चूड़ियाँ (लगभग 50 ग्राम)

​🕵️‍♂️ कैसे हुआ खुलासा

​रांची नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी एसपी) पारस राणा ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि 8 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र के निवासी निलय प्रकाश अपनी पत्नी के साथ डीएवी बरियातु के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से लॉकर में रखे गहने निकालकर घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी पत्नी घर का गेट खोलने लगीं, बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके कंधे पर लटका बैग झपट लिया और फरार हो गए।

​एसपी सिटी ने बताया कि निलय प्रकाश की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने सिटी एसपी पारस राणा और सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। तकनीकी अनुसंधान के दौरान मामले में कोढ़ा गैंग की संलिप्तता सामने आई।

​🚓 बिहार में हुई छापेमारी

​जानकारी की पुष्टि के आधार पर सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम को बिहार के कटिहार जिले भेजा गया। स्थानीय पुलिस की मदद से थाना कोढ़ा क्षेत्र स्थित ग्राम जुराबगंज में छापेमारी की गई और रामकुमार यादव के घर से सभी छीने गए गहने बरामद किए गए।

​पुलिस ने मुख्य आरोपित रामकुमार यादव सहित अन्य अपराधियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama