लंबित मांगों को लेकर टेल्को सोसाइटी के सामने मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन

पूर्वी सिंहभूम, 16 दिसंबर (हि.स.)।

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के टेल्को वर्कर्स सोसाइटी के मजदूरों ने मंगलवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर सोसाइटी गेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे ने किया।

​🛠️ मजदूरों की मुख्य मांगें

​मजदूरों ने मुख्य रूप से निम्नलिखित मांगों को लेकर आवाज उठाई:

  • ड्यूटी समय में बदलाव का विरोध: वेतन वृद्धि मिलने के बाद भी ड्यूटी के समय में किए गए बदलाव को वापस लिया जाए।
  • बायोमेट्रिक उपस्थिति: बायोमेट्रिक उपस्थिति व्यवस्था को लेकर भी श्रमिकों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
  • सेवानिवृत्ति समझौता पालन: 60 वर्ष से अधिक आयु वाले कर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर उनके परिजनों (आश्रितों) को नौकरी देने संबंधी समझौते का तुरंत पालन किया जाए।

​🚫 बैठक स्थगित, एक सप्ताह का अल्टीमेटम

​प्रदर्शनकारी मजदूरों के साथ वार्ता के लिए प्रबंधन मौजूद था, लेकिन प्रबंधन ने बताया कि सोसाइटी के सेक्रेटरी किसी शोक-विवशता के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके।

​इस पर कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सेक्रेटरी के बिना बैठक का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने तत्काल बैठक को स्थगित कर दिया।

​मजदूरों ने प्रबंधन को अगली वार्ता संपन्न करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। श्री दूबे ने स्पष्ट किया कि जब तक वार्ता संपन्न नहीं हो जाती, मजदूर पूर्व निर्धारित 7 बजे से 4 बजे तक के ड्यूटी समय पर ही कार्य करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि मजदूरों की सभी जायज मांगें पूरी न होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

​इस प्रदर्शन में सुशील कुमार घोष, धीरज कुमार, त्रिनाथ, निखिल तिवारी, सनी सिंह सहित बड़ी संख्या में मजदूर शामिल हुए और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama