पत्थलगड्डा के नोनगांव से आधा दर्जन मवेशियों की चोरी

15 दिनों से खराब हाई मास्टलाइट का फायदा उठाकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

चतरा, 16 दिसंबर (हि.स.)।

चतरा: जिले के पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के नोनगांव में बीती रात आधा दर्जन जानवरों की चोरी हो गई, जिससे पशुपालक परेशान हैं। चोरी की इस घटना की सूचना मंगलवार को पुलिस को दी गई है।

​🌙 अंधेरे का लाभ उठाकर चोरी

​मिली जानकारी के अनुसार, सभी मवेशी घर के पास बंधे हुए थे, और अज्ञात चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने बताया कि चोरी का मुख्य कारण नोनगांव मोड़ के समीप लगा हाई मास्टलाइट है, जो पिछले 15 दिनों से खराब पड़ा है, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहता है।

​🐂 चोरी हुए मवेशी

​ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन पशुपालकों के मवेशी चोरी हुए:

  • टेकनारायण साहू: घर के आगे बंधी दो गायें
  • जवाहर साव: एक बछड़ा
  • देवनंदन ठाकुर: एक बैल

​वहीं, तेतरिया निवासी रूपलाल दांगी की गाय की चोरी दरवाजे के पास से ही कर ली गई। इसके अलावा, गिद्धौर के बरियातू से भी छोटू यादव के एक मवेशी की चोरी हुई है।

​😨 पशुपालकों में भय

​उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में नावाडीह चौक से भी दो गायों की चोरी हुई थी, जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। नोनगांव में जानवरों की चोरी की घटना से स्थानीय पशुपालकों में अब भय का माहौल है।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama