प्राचीन बागेश्वरी मंदिर में चोरी, दानपेटी तोड़कर हजारों रुपये ले उड़े चोर

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, 4 माह से नहीं खुली थी दानपेटी

चतरा, 16 दिसंबर (हि.स.)।

चतरा: चतरा और हजारीबाग जिले के सीमांत बलबल स्थित अति प्राचीन मां बागेश्वरी मंदिर में बीते सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपये की चोरी कर ली। राहत की बात यह है कि चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

​🔍 घटना का पता चला

​मंगलवार की अहले सुबह मंदिर के पुजारी रामस्वरूप पांडेय जब पूजा करने मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने दान पेटी का ताला टूटा हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने तत्काल स्थानीय लोगों और मंदिर प्रबंधन समिति को इसकी जानकारी दी।

​सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस मंदिर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें चोरी की घटना कैद मिली। फुटेज के मुताबिक यह घटना लगभग रात 12 बजे के आसपास की है।

​🚪 चोरों की modus operandi

​सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि चोरों ने सबसे पहले मंदिर के पश्चिम तरफ के गेट का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद, उन्होंने उत्तर दिशा के गेट में लगे ताले की डंडी काटकर मंदिर के अंदर प्रवेश किया। मंदिर के अंदर घुसने के बाद चोरों ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का मुंह मोड़ दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया।

​💰 कितना कैश था?

​मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, मंदिर के गर्भगृह में रखी दानपेटी का ताला पिछले 4 माह से नहीं खुला था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 25 से 30 हजार रुपये की राशि हो सकती थी।

​🗣️ विधायक ने की जल्द कार्रवाई की मांग

​घटना की सूचना मिलते ही सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास भी मां बागेश्वरी मंदिर पहुंचे और चोरी की घटना की जानकारी ली। उन्होंने तुरंत चतरा पुलिस अधीक्षक को मोबाइल पर घटना से अवगत कराया और मामले में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले का जल्द खुलासा करने का अनुरोध किया है।

​मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव निर्मल गोप, उमेश गोप सहित अन्य सदस्य की मौजूदगी में पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर अज्ञात चोरों की धर पकड़ में जुटी है।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama