रांची, 15 दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आमजन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न जनसमस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान की मांग की।
मुलाकात के क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के लोहरदगा जिला एवं नगर स्तर के कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री से संवाद किया। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।




