मेदिनीनगर (पलामू): पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में पिछले माह हुई शिक्षक दंपत्ति से लूटपाट के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित परिवार का अपना सगा भतीजा ही निकला। पुलिस ने मुख्य आरोपी भतीजे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

अपमान का बदला और लूट की नीयत

​पुलिस अधीक्षक (SP) रीष्मा रमेशन ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 20 नवंबर की रात कुकही के मुगलजान टोले में शिक्षक मृत्युंजय मेहता और उनकी पत्नी अनिता देवी के घर भीषण लूटपाट हुई थी।

साजिश के पीछे की वजह:

  • ​मुख्य आरोपी नीरज कुमार (19) अपनी चाची अनिता देवी द्वारा अक्सर की जाने वाली डांट-फटकार से नाराज था।
  • ​चाची उस पर नशीले पदार्थों के सेवन का आरोप लगाती थीं, जिससे वह अपमानित महसूस करता था।
  • ​20 नवंबर को सबके सामने मिली डांट ने उसे इतना आक्रोशित कर दिया कि उसने उसी रात अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट और लूट की योजना बना डाली।

अपराधियों का गठबंधन

​नीरज ने अपने साथी ओमप्रकाश सिंह (22) और बिहार के शातिर अपराधी विक्की कुमार के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। विक्की, जिस पर बिहार और छत्तीसगढ़ में कई मामले दर्ज हैं, उस वक्त ओमप्रकाश के पास आया हुआ था। नीरज ने उन्हें लालच दिया कि घर में बेटी की शादी होने वाली है, इसलिए भारी मात्रा में जेवर और नगद मिल सकते हैं।

SIT की कार्रवाई और बरामदगी

​हुसैनाबाद एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए 17 दिसंबर को नीरज को दबोचा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने निम्नलिखित बरामदगी की:

  • नीरज के घर से: लूटा गया एक मोबाइल फोन।
  • ओमप्रकाश के घर से: घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस।

तीन अपराधी अब भी फरार

​इस वारदात में कुल छह लोग शामिल थे। तीसरा आरोपी विक्की कुमार फिलहाल एक अन्य मामले में औरंगाबाद जेल में बंद है, जिसे पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी। बाकी तीन अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। विक्की से पूछताछ के बाद ही लूटे गए जेवर और नगद की बरामदगी संभव हो पाएगी।

अपराध का लेखा-जोखा:

आरोपी का नाम

स्थिति

बरामदगी

नीरज कुमार

गिरफ्तार (मास्टरमाइंड)

लूटा हुआ मोबाइल

ओमप्रकाश सिंह

गिरफ्तार

देशी कट्टा, 2 गोली

विक्की कुमार

औरंगाबाद जेल में (रिमांड की तैयारी)

3 अन्य साथी

फरार

तलाश जारी

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama

और पढ़ें