रांची: राजधानी के हेसाग, हटिया स्थित संत चार्ल्स स्कूल में गुरुवार को ‘टेक्नो आर्ट नेक्सेस’ (Techno Art Nexus) कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। इस विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की और शिक्षा के बदलते स्वरूप पर जोर दिया।

किताबी ज्ञान से आगे बढ़ें छात्र: शिल्पी नेहा तिर्की

​प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद मंत्री ने अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल डिग्री हासिल करना नहीं है। उन्होंने कहा:

​”आज के दौर में डिग्री से ज्यादा जिज्ञासा और इनोवेशन (नवाचार) मायने रखते हैं। बच्चों को क्लासरूम और सिलेबस की चारदीवारी से बाहर निकलकर बाहरी दुनिया को समझना चाहिए। स्कूल प्रबंधन सिर्फ सर्टिफिकेट देने तक सीमित न रहे, बल्कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए उन्हें प्रायोगिक शिक्षा से जोड़ें।”

 

छात्रों के इन मॉडलों ने खींचा सबका ध्यान

​प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक तकनीकी मॉडल पेश किए, जिनमें भविष्य की समस्याओं के समाधान नजर आए:

  • पोटैटो कैनन (आकर्षण का केंद्र): कक्षा 9वीं के शुभम प्रमाणिक और अचल सिंह ने कैल्शियम कार्बाइड का उपयोग कर एक ‘पोटैटो कैनन’ बनाया, जिससे निकली गेंद 20 मीटर दूर तक किसी गोली की तरह जाती दिखी।
  • एंटी-स्लिप अलार्म चश्मा: कक्षा 5वीं के छोटे वैज्ञानिकों (दिव्यांश, अर्पित, असत्य, आरोहण और अनुग्रह) ने एक ऐसा चश्मा बनाया जो चालक के सोते ही गाड़ी के इंजन को सीज कर देगा, जिससे सड़क दुर्घटनाएं रुक सकेंगी।
  • इनोवेटिव इलेक्ट्रिक बाइक: कक्षा 8वीं के पीयूष सुरीन और आशीष ने चेन सिस्टम पर आधारित एक इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल पेश किया, जो कम पावर में बेहतर आउटपुट देने में सक्षम है।

विविध विषयों पर आधारित प्रदर्शनी

​छात्रों ने न केवल तकनीक बल्कि पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण पर भी मॉडल प्रस्तुत किए। इसमें ग्रीन फार्मिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, हाइड्रो पावर प्लांट, ज्वालामुखी का लाइव मॉडल और वायुमंडलीय परतों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति:

इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य आभा शाह, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मंजू, मैनेजर सिस्टर जेन, प्रोविंशियल सिस्टर मेरी कुट्टी और खेल शिक्षक अरविंद सुरीन सहित भारी संख्या में अभिभावक और छात्र मौजूद थे।

प्रदर्शनी की मुख्य विशेषताएं:

प्रोजेक्ट का नाम

छात्र (कक्षा)

मुख्य विशेषता

पोटैटो कैनन

शुभम और अचल (9वीं)

20 मीटर की रेंज, कैल्शियम कार्बाइड का प्रयोग

एंटी-स्लिप चश्मा

दिव्यांश और टीम (5वीं)

ड्राइवर के सोते ही इंजन होगा बंद

इलेक्ट्रिक बाइक

पीयूष और आशीष (8वीं)

विशेष चेन सिस्टम से एक्स्ट्रा पावर

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama