रांची, 19 दिसंबर। भारतीय घरेलू क्रिकेट के गलियारों में झारखंड का नाम उस वक्त स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया, जब टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (T20 फॉर्मेट) पर कब्जा कर लिया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
”पूरे राज्य का सिर गर्व से ऊंचा हुआ”: मुख्यमंत्री
टीम की इस शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देर रात ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में इसे एक ऐतिहासिक सफलता करार देते हुए कहा कि झारखंड के जांबाज खिलाड़ियों ने दिखा दिया है कि यदि जज्बा और मेहनत अटूट हो, तो कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं है।
मुख्यमंत्री ने लिखा:
“सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतकर टीम ने पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। यह जीत हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और कभी न हार मानने वाले जज्बे का प्रतिफल है। टीम के सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।”
युवाओं के लिए बनेगी प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि झारखंड की धरती हमेशा से खेल प्रतिभाओं की खान रही है। अब यहां के युवा खिलाड़ी न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को हर संभव बुनियादी ढांचा और सहयोग प्रदान करती रहेगी ताकि भविष्य में और भी ऐसी सफलताएं राज्य की झोली में आएं।
जीत के मायने
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी घरेलू टी-20 क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मानी जाती है। झारखंड की इस जीत ने यह साबित कर दिया है कि धोनी के शहर और राज्य की क्रिकेट अब नए शिखर की ओर बढ़ रही है। इस जीत के साथ ही टीम के कई युवा खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम और आईपीएल (IPL) के दरवाजे और भी मजबूती से खुल गए हैं।



