धनबाद में खूनी हुआ ‘पीला सोना’: बालू तस्कर ने बाइक सवार पिता को ट्रैक्टर से रौंदा, बेटी के सामने उजड़ा संसार

धनबाद, 19 दिसंबर। कोयलांचल में अवैध बालू तस्करी और ट्रैक्टर चालकों की दबंगई ने आज एक मासूम बेटी के सिर से पिता का साया छीन लिया। कतरास थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई, जहाँ रॉन्ग साइड से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने विरोध करने पर जानबूझकर बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी चमत्कारिक रूप से बच गई।

​रॉन्ग साइड का विरोध पड़ा भारी

​घटना राजगंज–महुदा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-32) पर कंको मूसा पहाड़ी पुल के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों और मृतक की बेटी के अनुसार, अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में गलत दिशा (Wrong Side) से आ रहा था। बाइक सवार महावीर महतो (50) ने जब इसका विरोध किया, तो चालक भड़क गया।

​देखते ही देखते मामूली बहस खूनी संघर्ष में बदल गई। गुस्साए चालक ने मानवीयता की सारी हदें पार करते हुए जानबूझकर ट्रैक्टर को बाइक पर चढ़ा दिया। इस क्रूर हमले में महावीर महतो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनकी बेटी, जो बाइक पर पीछे बैठी थी, किसी तरह छिटक कर दूर गिरी और बाल-बाल बची, लेकिन पिता को अपनी आंखों के सामने दम तोड़ते देख वह गहरे सदमे में है।

​इलाके में भारी उबाल, NH-32 जाम

​वारदात के बाद इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ गई। “हत्यारे” ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और अवैध बालू तस्करी पर लगाम लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनएच-32 को पूरी तरह जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर ट्रकों और बसों की लंबी कतारें लग गईं।

​गुस्साए लोगों का कहना है कि यह महज एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या है। ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से ही क्षेत्र में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

​भारी पुलिस बल तैनात, तनाव का माहौल

​तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर कतरास, तेतुलमारी, बाघमारा और बरोरा समेत चार थानों की पुलिस पहुंची है। पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की जा रही है।

“हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। फरार ट्रैक्टर चालक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”पुलिस पदाधिकारी, कतरास क्षेत्र

 

मुख्य बिंदु:

  • घटनास्थल: कंको मूसा पहाड़ी पुल, NH-32।
  • मृतक: महावीर महतो (50 वर्ष)।
  • कारण: रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर का विरोध करना।
  • मांग: परिजनों को मुआवजा और बालू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई।
haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama