रांची/मैक्लुस्कीगंज: राजधानी रांची की पुलिस को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी’ (TSPC) के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने संगठन के एक सक्रिय सदस्य को हथियार और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में लेवी वसूली और दहशत फैलाने की कोशिशों पर एक कड़ा प्रहार मानी जा रही है।
दहशत फैलाने की वारदात में था शामिल
मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान सलमान खान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से खलारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सलमान पर आरोप है कि उसने बीते 16 दिसंबर को खलारी इलाके में रंगदारी (लेवी) वसूलने की नीयत से फायरिंग की थी, जिससे स्थानीय व्यवसायियों और ग्रामीणों में काफी डर का माहौल बन गया था।
छापेमारी में मिला हथियारों का जखीरा
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया और घेराबंदी कर सलमान को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से निम्नलिखित सामान बरामद हुए हैं:
- 01 देशी कट्टा
- 01 जिंदा कारतूस
- 01 मोटरसाइकिल
- 01 मोबाइल फोन
जंगलों का फायदा उठाकर भागे साथी
एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित विशेष टीम जब जंगली और पहाड़ी इलाकों में छापेमारी कर रही थी, तब पुलिस को सूचना मिली कि टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर देव जी के दस्ते के कुछ सदस्य लेवी वसूली के लिए निकलने वाले हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, लेकिन सलमान की गिरफ्तारी के दौरान उसके अन्य साथी घने जंगल और उबड़-खाबड़ रास्तों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
संगठन का सक्रिय सदस्य: पुलिस के मुताबिक, सलमान खान टीएसपीसी के शीर्ष कमांडर देवा उर्फ आदिल के दस्ते का सक्रिय सदस्य है। वह संगठन के लिए फंड जुटाने (लेवी) और इलाके में दहशत कायम रखने का काम करता था।
अभियान जारी
इस छापेमारी टीम में खलारी और मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फरार उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पहाड़ी इलाकों में सघन तलाशी अभियान (Search Operation) अभी भी जारी है।




