जेडीएम इंटर कॉलेज में उल्लास: क्रिसमस और नववर्ष के स्वागत के साथ 12वीं के छात्र-छात्राओं को दी गई भावभीनी विदाई

रांची | 20 दिसंबर, 2025 राजधानी के कांके रोड स्थित जेडीएम (JDM) इंटर कॉलेज में शनिवार का दिन खुशियों, यादों और सांस्कृतिक धरोहरों के नाम रहा। कॉलेज परिसर में एक साथ तीन बड़े अवसर—’क्रिसमस गैदरिंग’, ‘न्यू ईयर सेलिब्रेशन’ और ’12वीं कक्षा का फेयरवेल समारोह’—आयोजित किए गए। इस त्रिकोणीय उत्सव ने पूरे परिसर को उत्सव के रंगों से सराबोर कर दिया।

​दीप प्रज्वलन के साथ सांस्कृतिक यात्रा का आगाज

​कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और प्रार्थना गीत के साथ हुई। इसके बाद मंच पर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: स्वागत गीत और समूह नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
  • संदेश: नाटकों और गीतों के जरिए प्रेम, शांति, सद्भाव और वैश्विक भाईचारे का संदेश दिया गया।
  • उत्सव: सामूहिक रूप से केक काटकर आगामी क्रिसमस और नववर्ष 2026 का भव्य स्वागत किया गया।

​भावुक कर देने वाला विदाई समारोह

​जहाँ एक ओर त्योहारों की खुशी थी, वहीं दूसरी ओर 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई की घड़ी भी आई। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर साथियों के लिए विदाई गीत प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें कॉलेज के अनुभवों को जीवन की नींव बनाने के लिए प्रेरित किया।

​शिक्षा के संकल्प के साथ सरकार से मांग

​कॉलेज के निदेशक सोहन तिग्गा ने छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कॉलेज के विजन को साझा किया। उन्होंने कहा:

​”जेडीएम इंटर कॉलेज का उद्देश्य कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र भी अपने सपनों को उड़ान दे सकें।”

 

​इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए छात्रवृत्ति राशि शीघ्र जारी करने की मांग की, ताकि छात्रों को वित्तीय कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

​मानवता और भाईचारे का संदेश

​मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बेथेसदा स्कूल के प्रिंसिपल सियोन तिर्की ने कहा कि क्रिसमस और नववर्ष केवल तिथियां नहीं हैं, बल्कि ये पर्व हमें मानवता, समानता और आपसी प्रेम की शिक्षा देते हैं।

​इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल अर्चना तिग्गा, समस्त शिक्षकगण, गणमान्य अतिथि और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और सामूहिक भोज के साथ हुआ।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama