स्वच्छता से समृद्धि की ओर: दीपाटोली और इलाहीनगर के निवासियों ने चलाया महा-अभियान, मेराज खान बोले– ‘जागरूकता से बदला देश’

रांची | 20 दिसंबर, 2025

राजधानी के दीपाटोली और इलाहीनगर क्षेत्रों में शनिवार को जन-भागीदारी और स्वच्छता का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। सद्भावना पंचायत (दीपाटोली) और मोमिन पंचायत (इलाहीनगर) के संयुक्त तत्वावधान में एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर श्रमदान किया।

​सद्भावना नगर से ज़ाकिर कॉलोनी तक सफाई की गूँज

​अभियान का शुभारंभ दीपाटोली स्थित सद्भावना नगर से हुआ, जो ज़ाकिर कॉलोनी में जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान मोहल्ले के युवा, बुजुर्ग और पंचायत प्रतिनिधि झाड़ू, कुदाल और सफाई उपकरणों के साथ सड़कों पर उतरे। गलियों और सार्वजनिक स्थलों से कचरा हटाकर पूरे क्षेत्र को स्वच्छ बनाया गया।

​केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना

​पंचायत संरक्षक मेराज खान ने अभियान का नेतृत्व करते हुए कहा कि स्वच्छता अब एक शौक नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बन गई है। उन्होंने केंद्र सरकार के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के प्रभाव को रेखांकित करते हुए कहा:

​”केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों से आज देशभर में स्वच्छता को लेकर अभूतपूर्व जागरूकता बढ़ी है। अब लोग सफाई को केवल सरकारी काम नहीं, बल्कि अपनी प्राथमिकता मानने लगे हैं। हमारा लक्ष्य केवल अपने घर को साफ रखना नहीं, बल्कि पूरे परिवेश को स्वच्छ बनाना होना चाहिए।”

 

​सामूहिक संकल्प और भागीदारी

​अभियान के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने अपने क्षेत्र को स्थायी रूप से साफ-सुथरा रखने और नियमित अंतराल पर ऐसे स्वच्छता अभियान चलाने का सामूहिक संकल्प लिया।

अभियान के मुख्य सहभागी:

सफाई के इस महा-अनुष्ठान में शाहबाज, शाकिब नसीम, हफीज अंसारी, परवेज आलम, रागिब, मुर्शिद आलम, रवि कुजूर, इरशाद आलम, राजिफ अली, जफर आलम, अब्दुल गफ्फार, खुर्शीद आलम, मोहम्मद नसीम, मो. कलाम और पप्पू भाई समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama