ओरमांझी अंचल अधिकारी उज्ज्वल सोरेन ने किया रक्तदान, ओरमांझी में रक्तदान शिविर को मिला नया उत्साह

ओरमांझी, 22 दिसंबर ,ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आज आयोजित रक्तदान शिविर में मानवता और सामाजिक सरोकार की मिसाल देखने को मिली। शिविर की शुरुआत स्वयं ओरमांझी अंचल के अंचल अधिकारी द्वारा रक्तदान कर की गई, जिससे आम लोगों और कर्मचारियों में उत्साह का संचार हुआ।

रक्तदान शिविर का आयोजन ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र की सिविल सोसाइटी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं यूवाईएमएसटी (UYMST) संस्था के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें लगभग 50 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर अंचल अधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने आमजन, युवाओं एवं सरकारी कर्मियों से आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।

शिविर के सफल संचालन के लिए राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची के रक्त केंद्र की विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम द्वारा रक्त संग्रहण की व्यवस्था की गई। वहीं प्रखंड सह अंचल प्रशासन की ओर से वॉलंटियरों की तैनाती, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

आयोजकों ने बताया कि अंचल अधिकारी द्वारा स्वयं रक्तदान किए जाने से शिविर में रक्तदाताओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई और लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama