पलामू में गैंगस्टर प्रिंस खान की दस्तक: ज्वेलरी कारोबारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, व्यापारियों में दहशत

पलामू | 22 दिसंबर, 2025 झारखंड के पलामू जिले में अपराध जगत की हलचल ने व्यापारियों की नींद उड़ा दी है। धनबाद के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर अब पलामू के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इस घटना के बाद से मेदिनीनगर के व्यावसायिक गलियारों में भारी दहशत व्याप्त है।

​व्हाट्सएप वॉयस मैसेज से दी गई धमकी

​मामला मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है। यहाँ स्थित ‘गोल्ड हाउस’ ज्वेलरी दुकान के संचालक रंजीत सोनी को रविवार रात करीब 9 बजे उनके व्हाट्सएप पर एक वॉयस मैसेज प्राप्त हुआ। मैसेज भेजने वाले ने खुद को गैंगस्टर प्रिंस खान बताते हुए सुरक्षा के बदले (प्रोटेक्शन मनी) एक करोड़ रुपये की मांग की। वॉयस मैसेज में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

​पुलिस की कार्रवाई और तकनीकी जांच

​घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित व्यवसायी ने तत्काल मेदिनीनगर टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई। टाउन थाना प्रभारी ज्योति लाल ने सोमवार को मामले की पुष्टि करते हुए बताया:

  • ​पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है।
  • ​साइबर सेल की मदद से व्हाट्सएप मैसेज के ओरिजिन और तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है।
  • ​कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया गतिविधियों को ट्रैक कर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है।

​बाजार में बढ़ाई गई सुरक्षा

​इस धमकी भरे संदेश के बाद पलामू के व्यापारियों में असुरक्षा का भाव है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने बाजार क्षेत्र में गश्त (Patrolling) बढ़ा दी है और पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है।

“अपराधियों के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।” > — पुलिस प्रशासन, पलामू

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama