गिरिडीह में पति JCB लेकर पहुंचा ससुराल, तोड़ दी बाउंड्री: आरोपी ने कहा- पत्नी बार-बार मायके जाती है, इसलिए वहां का घर ही तोड़ देंगे

गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज़ पति पिंटू मंडल शराब के नशे में खुद JCB चलाकर ससुराल पहुंच गया और घर की बाउंड्री दीवार को तोड़ डाला। आरोपी घर को पूरी तरह ढहाने की तैयारी में था, लेकिन ग्रामीणों के जुटने पर वह JCB लेकर फरार हो गया।

🔴 आरोपी पति का दावा

पिंटू मंडल का कहना है कि शादी को साढ़े चार साल हो चुके हैं। जब भी घर में काम का समय आता है, उसकी पत्नी मायके चली जाती है। ससुराल पक्ष विदाई के लिए पहल नहीं करता और बच्चों को भी साथ नहीं भेजता। इसी आक्रोश में उसने यह कदम उठाया।

🟡 पत्नी का आरोप

पत्नी उर्मिला देवी ने आरोप लगाया कि उसका पति रोज शराब पीकर मारपीट करता है और ससुराल वाले भी प्रताड़ित करते हैं। जान-माल की सुरक्षा के कारण वह बच्चों के साथ मायके में रह रही है। पति की हिंसक हरकतों से वह मानसिक रूप से परेशान है।

⚠️ घटना के समय स्थिति

घटना के समय घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। केवल सास, उर्मिला और उसके दो छोटे बच्चे घर में सो रहे थे। दीवार टूटने की आवाज से वे डर गए और शोर मचाया, तब तक बाउंड्री ढह चुकी थी।

👮‍♂️ पुलिस कार्रवाई

जमुआ थाना प्रभारी विभूति देव कुमार ने बताया कि पीड़िता ने लिखित शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama