पुलिस अधीक्षक खूंटी के कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

आज दिनांक 20.05.2025 को पुलिस अधीक्षक खूंटी के कार्यालय सभागार में श्री अखिलेश कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिण छोटानागपुर प्रक्षेत्र (रांची) द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा न्यायालय से संबंधित कार्यों, संवेदनशील मामलों जैसे नक्सल संबंधी कांड, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज कांड, महिला अपराध एवं पोक्सो एक्ट से संबंधित कांडों तथा 04 वर्ष से अधिक समय से लंबित सभी मामलों की विशेष रूप से समीक्षा की गई।

उन्होंने लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाकर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, जेल से रिहा हुए नक्सलियों एवं पुराने आदतन अपराधियों का नियमित सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक, खूंटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (तोरपा एवं खूंटी), पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), खूंटी, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु), खूंटी, सभी पुलिस निरीक्षक एवं संबंधित शाखाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama