खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन प्रतिनिधि प्रभारी नियुक्त किए

रांची/नामकुम, दिनांक 16 जून 2025:खिजरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं झारखंड कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी, समन्वित एवं जनसंपर्क आधारित बनाने के उद्देश्य से तीन विधानसभा स्तरीय प्रभारी नियुक्त किए हैं।

इन नियुक्तियों के तहत:

सतीश कुमार पण्डा (निवासी – तुपुदाना) को मुख्य प्रभारी,

राजेंद्र मुण्डा (निवासी – अनगड़ा) को सह प्रभारी,

तथा रशीद अंसारी (निवासी – ओरमांझी) को भी सह प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह सभी प्रतिनिधि विधायक श्री कच्छप की ओर से सरकारी एवं गैर-सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की निगरानी करेंगे। साथ ही वे आमजन की समस्याओं को तत्परता से संबंधित विभागों तक पहुंचाकर समाधान कराने में सक्रिय सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रभारियों को बधाई देने वालों में अनवर अहमद अंसारी, नामकुम प्रखण्ड अध्यक्ष विजय टोप्पो, अनगड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष एतवा उरांव, ओरमांझी प्रखण्ड अध्यक्ष तुलसी खरवार, एतवा मुण्डा, श्रवण मुण्डा, हरिमोहन महतो, मुबारक अंसारी, कमिश्नर मुण्डा, नितीन तिर्की, रमेश चंद्र उरांव, रिजवान अंसारी, शफिउल्लाह अंसारी, मुखिया दशमी मिंज, एवं इसराफिल अंसारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

खिजरी क्षेत्र में इस नियुक्ति को जनसंपर्क और प्रशासनिक समन्वय को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama