गुप्त सूचना पर कार्रवाई, राँची पुलिस की फायरिंग के बीच फरार हुए अपराधी, दो दबोचे गए

गुप्त सूचना के आधार पर राँची के पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली कि ग्राम नीचे कुदलौग निवासी साधो मुण्डा (पिता मंगरा पाहन) की ज़मीन विवाद को लेकर कुछ अपराधियों द्वारा हत्या की साज़िश रची जा रही है।

निर्देश के बाद एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। टीम में प्रवीण कुमार (थाना प्रभारी, नगरी), अभिशेख कुमार (थाना प्रभारी, खेलगाँव), गणेश कुमार यादव (थाना प्रभारी, विधानसभा थाना) समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

कार्रवाई के दौरान जब पुलिस गाँव पहुँची, तो वहाँ दो बाइकों पर चार अपराधी मौजूद मिले। पुलिस द्वारा रुकने का आदेश देने पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

इस घटना को लेकर विधानसभा थाना कांड संख्या-55/25, दिनांक-01.08.2025 भादवि की धारा 109(1)/3(5) तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने दो अपराधियों को ग्राम बाला लौग से गिरफ्तार किया और कांड में प्रयुक्त एक टीवीएस रेडर मोटरसाइकिल को बरामद किया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. हरिस अंसारी उर्फ जहूर अंसारी, पिता हसन अंसारी, ग्राम मोरो, थाना ईटकी।

  2. समाउल अंसारी उर्फ साहिल अंसारी उर्फ छोटू, पिता समशुदीन अंसारी, ग्राम होसिर, थाना कॉके, जिला राँची।

पुलिस की लगातार कार्रवाई से हत्या की बड़ी साज़िश विफल हुई और अपराधियों के खिलाफ आगे की कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama