झारखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने उठाई पेंशन व आर्थिक लाभ की मांग,प्रधान सचिव से हुई वार्ता

आज झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले राज्य के सभी जिलों से आई हुई आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने राजधानी में धरना प्रदर्शन किया।

शाम 3:00 बजे महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री मनोज कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। 4:00 बजे यूनियन का प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए गया और अपनी मांगों का पत्र सौंपा।

वार्ता के दौरान सेविकाओं ने कहा कि जब सेवा निवृत्ति की आयु निर्धारित की गई है, तो सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन अथवा आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल में रिटायर होने पर सेविकाओं को 5 लाख रुपये का चेक और पेंशन सुविधा दी जाती है। इस संबंध में पश्चिम बंगाल सरकार का आदेश पत्र भी सचिव महोदय को सौंपा गया।

प्रधान सचिव श्री मनोज कुमार ने कहा कि विभाग में वर्तमान में पेंशन का प्रावधान नहीं है, परंतु वे इस विषय पर अन्य राज्यों, विशेषकर पश्चिम बंगाल से बातचीत करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की सेवानिवृत्ति और आर्थिक लाभ से जुड़ा मुद्दा कैबिनेट में रखा जाएगा।

झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने स्पष्ट कहा कि सेविकाओं को सम्मानजनक सेवानिवृत्ति लाभ मिलना चाहिए, ताकि वर्षों की सेवा के बाद उनके भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama