सुजीत सिन्हा गिरोह का पुलिस का एनकाउंटर

रांची। तुपुदाना के बाल सिंरिग पहाड़ में आज पुलिस और सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आफताब नामक एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। वहीं, दो अन्य अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama