रांची। तुपुदाना के बाल सिंरिग पहाड़ में आज पुलिस और सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आफताब नामक एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। वहीं, दो अन्य अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

FOLLOW US:
रांची। तुपुदाना के बाल सिंरिग पहाड़ में आज पुलिस और सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आफताब नामक एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। वहीं, दो अन्य अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
thestatekhabar.com एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जिसका उद्देश्य है निष्पक्ष, सटीक और व्यापक जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना। हमारी टीम समर्पित पत्रकारों, संपादकों और कंटेंट राइटर्स की है जो हर विषय पर गहराई से शोध कर आपके लिए विश्वसनीय खबरें लाते हैं।
Copyright © 2025 haqeeqatnaama