रांची। इटकी साहेब मोड़ में बाइक सवार ने गाय को मारी टक्कर, मौके पर मौत

रांची। इटकी कुंदी बगदरा पतरा निवासी संदीप गोप पिता प्रदीप गोप की गाय को साहेब मोड़ स्थित जॉन्स प्ले स्कूल के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाय की मौके पर ही मौत हो गई
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और प्रशासन को सूचना दी।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama