रांची में भक्तिभाव से संपन्न हुआ 236वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद

रांची, 02 नवम्बर (हि.स.)। रांची के पुंदाग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम परिसर में रविवार को 236वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा गोपी किशन छापड़िया के सौजन्य से किया गया।सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। दोपहर 12 बजे पुजारी अरविंद कुमार पांडे ने श्री राधा-कृष्ण का दिव्य श्रृंगार कर मेवायुक्त केसरिया खीर का भोग लगाया। इसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।भजन संध्या के दौरान भजन गायक मनीष सोनी की सुमधुर प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्ति रस में डुबो दिया। जय-जयकार से पूरा परिसर गूंज उठा और अंत में सामूहिक महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि इस वर्ष 4 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन और प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि सुबह से ही लोगों का मंदिर आगमन लगातार जारी रहा।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल, मधुसूदन जाजोदिया, नंदकिशोर चौधरी, पूरणमल सर्राफ, हरीश कुमार, बसंत वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे|

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama