रांची। रातु थाना क्षेत्र के काठीटांड में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने रविवार दोपहर करीब 3 बजे आरपीएफ के जवान के बंद पड़े घर को निशाना बनाकर ताले को तोड़ दिया और अलमीरा में रखे लगभग 4 लाख रुपये नकद और 15 लाख से अधिक मूल्य के सोने–चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये।
घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। इसका फायदा उठाकर चोर आराम से अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है। आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार इलाके में बीते कुछ दिनों से संदिग्ध हलचल देखी जा रही थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




