बोकारो: ललपनिया घाटी में दो बाइक की भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत; तीन घायल

बोकारो, 10 दिसंबर (रिपोर्ट: हिन्द.स.)।

गोमिया: गोमिया प्रखंड के ललपनिया घाटी में मंगलवार देर रात दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई भीषण टक्कर में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल गांव के समीप ललपनिया घाटी के पास हुआ।

मृतकों की पहचान:

रवि प्रसाद (38), निवासी तुलबुल

मंशु महली (16), निवासी तुलबुल

दुर्घटना का विवरण:

बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, रवि प्रसाद अपने साथी दिलीप प्रजापति के साथ बाइक से ललपनिया की ओर लौट रहे थे, जबकि मंशु महली भी अपनी बाइक से ललपनिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान दोनों बाइकों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई।

घायलों को रेफर किया गया:

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में भर्ती कराया। हालांकि, डॉक्टरों ने दो युवकों (रवि प्रसाद और मंशु महली) को अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सीएचसी पहुंचे गोमिया के बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) और सीओ (अंचल अधिकारी) आफताब आलम ने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए तुरंत बोकारो सदर अस्पताल रेफर करा दिया।

तीसरे घायल व्यक्ति का इलाज ललपनिया स्थित टीटीपीएस अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि मंशु की बाइक पर सवार 4 वर्षीय एक बच्चा सड़क किनारे गिर गया, हालांकि वह बच्चा फिलहाल सुरक्षित है।

सीओ आफताब आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो बाइकों में टक्कर हुई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama