ड्रोन कैमरे से चिन्हित कर पलामू में 5 एकड़ की अवैध अफीम की खेती नष्ट

पलामू जिले में अवैध अफीम (Opium) की खेती के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए वन विभाग और मनातू थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को ड्रोन कैमरे की सहायता से लगभग पाँच एकड़ में लगी फसल को नष्ट कर दिया।

यह कार्रवाई मनातू थाना क्षेत्र के अपटी गाँव के जंगली क्षेत्र में अवैध अफीम उन्मूलन अभियान के तहत की गई।

🚜 ट्रैक्टर चलवाकर फसल की गई नष्ट

ड्रोन कैमरे की मदद से वन भूमि पर की जा रही अवैध अफीम की खेती के सटीक स्थानों को चिन्हित किया गया। ड्रोन से लोकेशन प्राप्त होने के तुरंत बाद संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। प्रारंभिक कार्रवाई के रूप में लगभग पाँच एकड़ वन भूमि पर फैली अवैध अफीम की फसल को ट्रैक्टर चलवाकर पूर्णतः नष्ट किया गया।

⚖️ संलिप्त लोगों की पहचान जारी

पुलिस और वन विभाग ने बताया कि अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। संदिग्ध लोगों के नाम-पता सत्यापन के बाद वन विभाग द्वारा वन वाद अधिनियम और अन्य प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि इस प्रकार की अवैध खेती के विरुद्ध पुलिस और वन विभाग द्वारा आगे भी लगातार विशेष अभियान चलाए जाते रहेंगे।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama