गिरिडीह: अवैध माईका गोदामों में छापेमारी, लगभग 400 टन माईका जब्त

गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को माईका (अभ्रक) के अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने एक बार फिर व्यापक छापेमारी अभियान चलाया।

​खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन के नेतृत्व में तिसरी सीओ अखिलेश प्रसाद, थाना प्रभारी रंजय कुमार सहित पुलिस बल की टीम ने तिसरी के गम्हरियाटांड़ स्थित चार अवैध माईका गोदामों पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान लगभग 400 टन अवैध माईका सहित संबंधित उपकरण जब्त किए गए।

​⚖️ कारोबारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जारी

​इस संबंध में एसडीएम अनिमेष रंजन ने बताया कि अवैध उत्खनन को लेकर प्रशासन द्वारा विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

​उन्होंने जब्त माईका का विवरण देते हुए बताया कि एक गोदाम से लगभग 200 टन माईका और दो अन्य गोदामों से 70 से 80 टन माईका जब्त किया गया है। एसडीएम ने कहा कि संबंधित अवैध कारोबारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और भंडारण के विरुद्ध यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama