पलामू, 15 दिसंबर (हि.स.)।
झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के ललगाड़ा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक घर से 43.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने घर के मालिक और तस्कर जयराम उरांव को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।
गुप्त सूचना पर आधी रात को कार्रवाई
लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मनोज झा ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें रविवार देर रात गुप्त सूचना मिली थी। सूचना थी कि ललगाड़ा गांव में जयराम उरांव नामक व्यक्ति ने अपने घर में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से पांच प्लास्टिक और एक जूट के बोरे में भरकर रखा गया कच्चा गांजा बरामद किया।
घर पर ही की थी खेती
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी जयराम उरांव ने खुद ही गांजे की खेती की थी। फसल तैयार होने के बाद उसने इसे काट लिया था और अपने घर में रखकर सुखा रहा था। उसकी योजना इसे सुखाकर तस्करी के जरिए बाजार में बेचने की थी, लेकिन पुलिस ने वक्त रहते उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया।
पुलिस टीम और कानूनी कार्रवाई
इस छापेमारी अभियान में तरहसी थाना प्रभारी आनंद राम, सहायक अवर निरीक्षक (ASI) महताब आलम, रंजीत कुमार दियाशी, हवलदार छवि रविदास, जवान खुर्शीद आलम और अनिल टोपनो शामिल थे।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत (जेल) में भेज दिया गया।




